Monday , January 12 2026

जून माह में देश में करीब 91 हजार करोड़ रूपये का जीएसटी हुआ वसूल

नई दिल्ली 01 जुलाई। जून  माह में देश में करीब 91 हजार करोड़ रूपये का वस्‍तु और सेवाकर वसूल किया गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गत मई माह में यह धनराशि लगभग 62 हजार करोड़ और अप्रैल माह से यह लगभग 32 हजार करोड़ रूपये की थी। चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में  वस्‍तु और सेवाकर की वसूली इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 59 प्रतिशत कम थी।

वस्‍तु और सेवाकर दाताओं के लिए बडी छूट की घोषणा की गई है। जीएसटीआर-थ्री बी फार्म के लिए अधिकतम पांच सौ रूपये के विलम्‍ब शुल्‍क से राहत प्रदान की गई है। यह छूट जुलाई 2017 से जलाई 2020 तक लागू होगी। यह छूट उन्‍हीं करदाताओं को मिलेगी जो इस वर्ष 30 सितम्‍बर से पहले रिटर्न भर देंगे।