Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / पेट्रोल और डीजल आधी रात से दो-दो रुपये प्रति लीटर सस्ता

पेट्रोल और डीजल आधी रात से दो-दो रुपये प्रति लीटर सस्ता

नई दिल्ली 04 अक्टूबर।पेट्रोल और डीजल आज आधी रात से दो-दो रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। सरकार ने दोनो पेट्रोलियम उत्पादों के मूल उत्पाद शुल्क में दो रुपये की कटौती की है।

ये कटौती कच्चे तेल के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय दामों और पेट्रोल तथा डीजल के खुदरा मूल्यों में बढ़ोतरी के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिये की गई है।तेल के दामों में कटौती ब्रांडेड और बिना ब्रांड के पेट्रोल और डीजल दोनों पर ही लागू होगी।

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस कटौती के बाद राजस्व में सालाना लगभग 26 हजार करोड़ रुपये और मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि में करीब 13 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का घाटा होगा। सरकार ने राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी कटौती करने की अपील की है, ताकि उपभोक्ताओं को और राहत मिल सके।