नई दिल्ली 08 जुलाई।गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरीटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किये गये उल्लंघन की जांच के समन्वय के लिए एक अंतर मंत्रालय समिति का गठन किया है।
यह समिति राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरीटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा धनशोधन रोकथाम अधिनियम, आयकर अधिनियम, विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम सहित अन्य के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन की जांच करेगी। प्रवर्तन निदेशालय के विशेष निदेशक समिति के अध्यक्ष होंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चीन समेत कई मसलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमले के बाद भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर तमाम आरोप लगाए थे।इस समिति का गठन उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India