Wednesday , September 17 2025

भूपेश एक और दो जनवरी को बस्तर संभाग के दौरे पर

रायपुर 31 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नववर्ष में 01 और 02 जनवरी को बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी को  दोपहर रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और वहां मॉ दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। श्री बघेल अपरान्ह फरसपाल पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर आएंगे और वहां रोड शो में शामिल होंगे। श्री बघेल रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।

श्री बघेल अगले दिन 02 जनवरी को पूर्वान्ह जगदलपुर में प्रेस कॉफ्रेंस के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा कोण्डागांव के लिए रवाना होंगे। कोण्डागांव पहुंचकर वहां नागरिकों से मुलाकात करेंगे। श्री बघेल अपरान्ह कांकेर पहुंचेंगे और वहां नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को रायपुर लौट आयेंगे।