Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश सरकार ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव किया नियुक्त

भूपेश सरकार ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव किया नियुक्त

रायपुर 13 जुलाई।छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।इन्हे कल ही पद की शपथ दिलाई जायेंगी।

सरकारी प्रवक्ता ने आज शाम यहां बताया कि राज्य सरकार ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया है।इन्हे कल शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में शपथ दिलायेंगे।

संसदीय सचिव नियुक्त होने विधायक सर्वश्री द्वारिकाधीश यादव,विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय,शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय,अंबिका सिंहदेव,चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े,इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद,गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ.रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन है।