Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम कौशिक का निधन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरूषोत्तम कौशिक का निधन

महासमुन्द 05 अक्टूबर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं समाजवादी तथा किसान नेता पुरूषोत्तम लाल कौशिक का आज यहां निधन हो गया।

श्री कौशिक काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे।वह 88 वर्ष के थे।उनके परिवार में तीन पुत्र है तथा पूरा भरा पुरा परिवार है। श्री कौशिक का अन्तिम संस्कार कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।मुख्यमंत्री की ओर राज्य के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर अन्तिम संस्कार में हिस्सा लेंगे।

स्वर्गीय श्री कौशिक तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मोरारजी भाई देसाई के मंत्रिमंडल में मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक केन्द्रीय पर्यटन और नागरिक विमानन मंत्री और स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह के मंत्रिमंडल में जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में देश के विकास में सराहनीय योगदान दिया।

श्री कौशिक का जन्म 24 सितम्बर 1930 को छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1947 में रायपुर के सालेम स्कूल से मेट्रिक की परीक्षा पास की और वर्ष 1951 में सागर विश्वविद्यालय से बी.ए. तथा 1954 में नागपुर विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की उपाधि प्राप्त करने के बाद वकालत शुरू की। स्वर्गीय श्री कौशिक 1972 से 1977 तक तत्कालीन मध्यप्रदेश विधानसभा में महासमुंद क्षेत्र से विधायक रहे। इसके बाद वर्ष 1977 में देश की छठवीं लोकसभा के लिए रायपुर से सांसद निर्वाचित हुए।

स्वर्गीय श्री कौशिक वर्ष 1989 में नवमी लोकसभा के लिए दुर्ग (छत्तीसगढ) से भी सांसद चुने गए थे। वह वर्ष 1984 और 1990 में रेल्वे कन्वेंशन कमेटी के अध्यक्ष, वर्ष 1984-85 में भारतीय रेल्वे मेंस यूनियन के अध्यक्ष और वर्ष 1990 में केन्द्रीय इस्पात और खान मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य रहे।