Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की करेंगी जांचः सुको

सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की करेंगी जांचः सुको

नई दिल्ली 19 अगस्त।उच्‍चतम न्‍यायालय ने व्‍यवस्‍था दी है कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्‍यु के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ की जाने वाली सीबीआई की जांच वैध है। शीर्ष न्‍यायालय ने मुम्‍बई पुलिस को आदेश दिया है कि वह इस मामले से संबंधित सभी साक्ष्‍य सीबीआई को सौंप दे।

न्‍यायमूर्ति ऋषिकेष राय की एकल पीठ ने यह आदेश पारित किया। अदालत ने सीबीआई को ये निर्देश भी दिया कि वह सुशांत की मृत्‍यु के संबंध में भविष्‍य में दर्ज होने वाले किसी अन्‍य मामले की भी जांच करे।महाराष्‍ट्र सरकार को आदेश दिया गया है कि वह सीबीआई की जांच में सहयोग करे।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था भी दी है कि इस मामले में बिहार में दर्ज की गई प्राथमिकी वैध है। 30 जुलाई को रिया चक्रवर्ती उच्‍चतम न्‍यायालय पहुंची थी और अपने खिलाफ दर्ज मामले को स्‍थानांतरित करने की मांग की थी।अदालत  का  निर्णय  आने के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने इसके खिलाफ अपील की मांग की, लेकिन अदालत ने इस पर विचार करने से इन्‍कार कर दिया।