Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / बिहार में बाढ ग्रस्त 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी

बिहार में बाढ ग्रस्त 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी

पटना 03 अगस्त।बिहार में बाढ ग्रस्‍त 14 जिलों में राहत और बचाव कार्य जोर-शोर से जारी है। राज्‍य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और अधवारा समूह की नदियों में जल स्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।मुजफ्फरपुर में सकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तिरहुत नहर के तटबंध में दरार आने से मोहम्मदपुर कोठी पंचायत क्षेत्र में जिले के मुरौल ब्लॉक के पिलखु गांव के निकटवर्ती अनके गांवों में बाढ़ आ गई है।

भीषण बाढ़ से 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। दरभंगा में सबसे बुरा असर पड़ा है, जहां 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।