Sunday , September 28 2025

साई ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करने की दी अनुमति

नई दिल्ली 30 अगस्त।सरकार की अनलॉक-4 की घोषणा के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) ने ओलम्पिक में खेलने वाले और नेशनल सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस के खिलाडि़यों को दो सितम्‍बर से नई दिल्‍ली में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्‍यास करने की अनुमति दी है।

अनलॉक-1 की घोषणा के बाद से ही प्राधिकरण ने खेल सुविधा केन्‍द्रों को चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर दिया था। पहले चरण में ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक खिलाडि़यों ने अभ्‍यास शुरू कर दिया।

अभ्‍यास के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन पूरी तरह से निश्चित किया गया है। सभी खिलाडि़यों को अभ्‍यास के लिए अलग-अलग समय सीमा दी गई है।