Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को बरकरार रखा

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को बरकरार रखा

मुबंई 09 अक्टूबर।भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्‍याज दरों को बरकरार रखा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। रिवर्स रेपो दर पहले की तरह तीन दशमलव तीन-पांच प्रतिशत और रेपो दर चार प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।

मौद्रिक नीति समिति ने कम से कम चालू वित्‍तवर्ष और अगले वर्ष तक आवश्‍यकतानुसार यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया है क्‍योंकि भारतीय अर्थव्‍यव्‍सथा कोविड महामारी से लड़ाई के निर्णायक दौर में प्रवेश कर रही है।

उन्होने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिसम्‍बर 2020 से आरटीजीएस के ज़रिये पैसे के अंतरण की सुविधा रात-दिन उपलब्‍ध कराई जाएगी।