नई दिल्ली 12 अक्टूबर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देशभर में सीमा सडक संगठन द्वारा निर्मित 44 पुलों का वर्चअुली उद्घाटन किया।ये पुल लद्दाख, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हैं।
आठ पुल लद्दाख में हैं जो इस क्षेत्र के पूर्व में वास्तविक नियंत्रण रेखा और पश्चिम में नियंत्रण रेखा के निकट सामरिक रूप से महत्वपूर्ण चार सडकों पर बनाये गए हैं। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अत्यधिक कम समय में निर्मित ये पुल न केवल सामरिक रूप से बल्कि लद्दाख क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं।उन्होने कहा कि इनके निर्माण से हमारी पश्चिमी, उत्तरी और साथ ही साथ नॉर्थ ईस्ट के दूर-दराज के इलाकों में मिलिट्री और सिविल ट्रांसपोर्ट में निश्चित रूप से बड़ी सुविधा मिलेगी।
पाकिस्तान और चीन के साथ भारत की सीमाओं पर स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऐतिहासिक बदलाव कर रहा है। पहले पाकिस्तान और अब चीन के द्वारा भी मानो एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India