Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / महिला अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसडीओपी और थाना प्रभारी निलंबित

महिला अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसडीओपी और थाना प्रभारी निलंबित

रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने महिला संबंधी अपराधों की विवेचना में लापरवाही बरतने पर वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथनगर जान प्रदीप लकड़ा को निलंबित कर दिया है।

श्री अवस्थी ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिया गया है।निलंबन अवधि में दोनो अधिकारियो का मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सरगुजा रखा गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए प्राथमिकता और पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश पूर्व में ही दिए गए है।श्री बघेल ने गत दिनों छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी पत्र लिखकर यौन अपराधों से संबंधित प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई के लिए सभी जिलों में आवश्यक संख्या में फास्ट ट्रैक कोर्ट अधिसूचित करने का अनुरोध किया है।