नई दिल्ली 10 अक्टूबर।राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रेलवे होटल आवंटन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित हुए।
निदेशालय ने लालू प्रसाद उनके परिवार और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया था।निदेशालय ने इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की थी, जिसमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी भी शामिल हैं।
निदेशालय द्वारा तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को कल बुलाया गया है।अभी यह स्पष्ट नही है कि वह कल पेश होगी या नही।