Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / ओडिशा में भाजपा ने 100 विधानसभा सीटों पर किए उम्मीदवार घोषित

ओडिशा में भाजपा ने 100 विधानसभा सीटों पर किए उम्मीदवार घोषित

भुवनेश्वर 22 मार्च।ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा की 147 में से एक सौ सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की है।

हाल में बीजू जनता दल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कई नेताओं को टिकट दिया गया है। इस सूची में प्रकाश बेहड़ा, दामोदर राऊत, कुसुम टेटे और के. नारायण राव का नाम शामिल हैं।

पार्टी ने हिंजीली और बिजेपुर सीट पर अभी किसी उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। इन सीटों पर बीजू जनतादल के अध्‍यक्ष और मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक चुनाव लड़ रहे हैं।राज्‍य में 11 अप्रैल से चार चरणों में मतदान होगा।