नई दिल्ली 30 दिसम्बर।कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि किसानों के साथ आज हुई छठें दौर की बातचीत में चार में से दो पर सहमति बन जाने का दावा किया है।
केन्द्र सरकार और किसान संगठनों के बीच छठे दौर की वार्ता आज यहां सम्पन्न हुई। इसमें केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर,पीयूष गोयल और सोम प्रकाश उपस्थित थे।
बैठक के बाद श्री तोमर ने बताया कि बातचीत बहुत अच्छे माहौल में हुई और सकारात्मक रूप से सम्पन्न हुई। उन्होने बताया कि चार मुद्दों में से दो पर सहमति बन गई है। श्री तोमर ने बताया कि दिल्ली में कडाके की ठंड को देखते हुए उन्होने किसान नेताओं से अनुरोध किया कि वे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को वापस अपने घर भेज दें।
उन्होने बताया कि अगले दौर की बातचीत चार जनवरी को होगी। श्री तोमर ने यह भी बताया कि अगले दौर की बातचीत में तीन कृषि कानूनों और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी पर बातचीत जारी रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India