Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने बनाए 24 रन

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने बनाए 24 रन

सिडनी 04 जनवरी।चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैंच में भारत के पहली पारी में सात विकेट पर 622 रन के जवाब में आस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक 24 रन बना लिए थे।

इससे पहले, भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर समाप्‍त घोषित कर दी थी। रविन्‍द्र जडेजा 81 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 159 रन पर नॉट आउट रहे।

चेतेश्‍वर पुजारा दोहरे शतक से चूक गए और 193 रन पर आउट हुए। आस्‍ट्रेलिया भारत ने अभी 598 रन पीछे है।