Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नई ई-टिकटिंग वेबसाइट शुरू

रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नई ई-टिकटिंग वेबसाइट शुरू

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज रेल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अद्यतन संस्करण का लोकार्पण किया।

टिकट बुकिंग के साथ भोजन, विश्राम गृह और होटल की बुकिंग को भी वेबसाइट से जोड़ दिया गया है। यात्री टिकट बुकिंग के साथ ही इस सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। इसी पेज पर यात्री अपना किराया वापसी की स्थिति भी जान सकते हैं।पहले इस सुविधा तक पहुंचना आसान नहीं था।

टिकट बुकिंग के अधिक सुगम बनाने और यात्रियों के समय की बचत के लिए रेलगाड़ी की जानकारी और चयन की प्रक्रिया को आसान करते हुए सभी सूचनाएँ एक पेज पर उपलब्ध करायी गई हैं।