Friday , September 19 2025

कोरोना वैक्सीन उ.प्र.में मकर संक्रांति के आसपास होगी उपलब्ध- योगी

गोरखपुर 02 जनवरी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्यो के लोगों के लिए कोविड टीका मकर संक्रांति के आसपास उपलब्धं हो जाएगा।

श्री योगी ने आज यहां एक कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पिछले वर्ष मार्च से इस वायरस के खिलाफ लड रहा है।इस वर्ष की शुरूआत में राज्य के कुछ स्थानों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि पांच जनवरी तक ये अभ्यास समूचे राज्य में किया जाएगा और अब हम ये इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि मकर संक्रांति के आसपास टीका उपलब्धए हो जाएगा। इस बीच आज लखनऊ में सहारा अस्पताल,आरएमएल अस्पंताल,किंग जार्ज मेडिकल विश्व विद्यालय और एस जी पीजीआई सहित छह केंद्रों पर कोविड टीकाकरण का अभ्यास किया गया।