Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की वार्ता कल

केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की वार्ता कल

नई दिल्ली 03 जनवरी।केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच अगले दौर की वार्ता कल यहां होगी।

इससे पहले दोनों पक्षों के बीच छठे दौर की बातचीत के दौरान चार में से दो मुद्दों पर सहमति बनी थी। पहला मुद्दा पर्यावरण से जुडे अध्‍यादेश पर जबकि दूसरा बिजली बिल से संबंधित था। बैठक में कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं को आश्‍वस्‍त किया था कि सरकार उनकी समस्‍याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण पहल करनी चाहिए।

श्री तोमर ने किसान संगठनों को आश्‍वस्‍त किया कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य और मंडी व्‍यवस्‍था पहले की तरह जारी रहेगी। किसान नेताओं की न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर कानून बनाने की मांग पर उन्‍होंने कहा कि कृषि उत्‍पादों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तथा बाजार भाव के बीच के अंतर को दूर करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसे एक समिति को सौंपा जाएगा जो किसानों के कल्‍याण के लिए कानूनी वैधता और स्‍वामित्‍व का अध्‍ययन करेगी।