ब्रेसबेन 19 जनवरी।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।
भारत को आज जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य को पार करना था, जिसे भारत ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत हासिल किया और इतिहास रच दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कल दूसरी पारी में 294 रन बनाकर आउट हो गई थी मैच के आखिरी दिन आज भारतीय टीम को 100 ओवर में जीत के लिए 324 रन बनाने थे। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
भारत ने आज बिना किसी नुकसान के चार रन से आगे खेलना शुरू किया। 328 रन के लक्ष्य को शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की 114 रन की साझेदारी ने आसान कर दिया। शुभम्म ने 91 और पुजारा ने 56 रन की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत आखिर तक डटे रहे और उन्होंने 89 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 24 रन बनाए। चार विकेट लेकर पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द सीरिज रहे। इस जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India