Wednesday , May 8 2024
Home / MainSlide / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका

नई दिल्ली 01 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान(एम्‍स) जाकर कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली।

श्री मोदी ने इसके बाद एक ट्वीट में राष्‍ट्र को कोविड मुक्‍त बनाने के लिए लोगों से अपील की कि वे इस टीके को अवश्‍य लगवाएं। पुद्दुचेरी की रहने वाली सिस्‍टर पी.निवेदा ने प्रधानमत्री को को-वैक्‍सीन का टीका लगाया।उन्‍होंने इस पर खुशी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उन्‍हें मोदी जी से मिलकर बहुत अच्‍छा लगा।

उप-राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह,विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस.जयशंकर और प्रधानमंत्री कार्यालय मे राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह ने भी आज ही टीके लगवाए।