Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में कोविड के नए रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि

महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में कोविड के नए रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि

नई दिल्ली 19 मार्च।महाराष्‍ट्र,पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ में कोविड संक्रमण के दैनिक रोगियों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 25 हजार 833 रोगी सामने आये हैं। पंजाब में दो हजार 369 और केरल में एक हजार 899 मरीजों की पुष्टि हुई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अऩुसार  केन्‍द्र सरकार विशेष रूप से उन सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ संपर्क में हैं जहां कोरोना संक्रमण के दैनिक मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो रही है।

हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने महाराष्‍ट्र और पंजाब में बढ़ते मरीजों के मद्देनजर कोविड-19 के नियंत्रण और कंटेनमेंट उपायों में सहायता के लिए उच्‍चस्‍तरीय जन स्‍वास्‍थ्‍य दल इन राज्‍यों में भेजे थे।इससे पहले भी महाराष्‍ट्र, केरल, छत्‍तीसगढ़,मध्‍यप्रदेश, गुजरात, पंजाब,कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिमबंगाल और जम्‍मू कश्‍मीर में उच्‍चस्‍तरीय टीमें भेजी गईं।