Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में एक दिन में दो लाख 34 हजार लोगो को लगी वैक्सीन

छत्तीसगढ़ में एक दिन में दो लाख 34 हजार लोगो को लगी वैक्सीन

रायपुर 02 अप्रैल।कोरोना की दूसरी लहर की गंभीर चपेट में आए छत्तीसगढ़ में एक दिन में रिकार्ड दो लाख 34 हजार लोगो को वैक्सीन लगाई गई है।

संचालक राष्ट्रीय  स्वास्थ्य मिशन एवं स्टेट नोडल वैक्सीनेशन डा.प्रियंका शुक्ला  ने बताया कि कल प्रदेश में .2378 सेशन साइट पर  कुल दो लाख 34 हजार 397 को कोविड 19 की डोज दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के 2 लाख 22 हजार 633  को पहली डोज दी गई। उन्होने कहा कि आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की पहली खुराक के 6-8 सप्ताह के बीच दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर शरीर में प्रतिरक्षात्मक तंत्र विकसित होता है। वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना मास्क लगाना,दूरी रखना एवं हाथों की सफाई आवश्यक है जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।