Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोरोना की स्थिति पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक कल

कोरोना की स्थिति पर विचार के लिए सर्वदलीय बैठक कल

रायपुर 14 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति पर विचार विमर्श के लिए कल सर्वदलीय बैठक आहूत की है।

कल दोपहर 12 बजे आहूत इस वर्चुवल बैठक के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।इस बैठक में राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य रूप से शामिल होंगे।इसके तुरंत बाद सामाजिक प्रमुखों के साथ भी वर्चुवल बैठक होंगी।

कोरोना की भयावह स्थिति पर विपक्ष को विश्वास में नही लिए जाने और उसे इस बारे में किए जाने वाले प्रबन्धों की जानकारी नही दिए जाने का मुख्य विपक्षी दल भाजपा कई दिनों से आरोप लगाती रही है।कल ही इस बारे में भाजपा ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था।