रायपुर 16 जून।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु इंटरलाकिंग/नान-इंटरलाकिंग का कार्य 20 जून से 26 जून तक किया जायेगा।इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।इस दौरान 21 से 24 जून तक बिलासपुर स्टेशन से चलने वाली 08234 बिलासपुर –इंदौर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी,जबकि 22 से 25 जून तक इंदौर स्टेशन से चलने वाली 08233 इंदौर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 23 जून को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली 02157 हबीबगंज–सांतरागाछी तथा 24 जून को सांतरागाछी स्टेशन से चलने वाली 02158 सांतरागाछी- हबीबगंज स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
इस कारण कई ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली 08203 दुर्ग-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। 21 जून को कानपुर से रवाना होने वाली 08204 कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India