Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / एनएमडीसी बस्तर अंचल के उद्योगों को रियायती दर पर लौह अयस्क उपलब्ध कराए-भूपेश

एनएमडीसी बस्तर अंचल के उद्योगों को रियायती दर पर लौह अयस्क उपलब्ध कराए-भूपेश

रायपुर 28 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एन.एम.डी.सी. के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब को बस्तर अंचल में स्थापित होने वाले लौह अयस्क आधारित उद्योगो को 20 प्रतिशत रियायती दर पर लौह अयस्क उपलब्ध कराने को कहा हैं।

श्री बघेल ने सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे श्री देब से राज्य में स्थापित स्पंज आयरन उद्योगों को प्राथमिकता पर डी.आर.सी.एल.ओ. उपलब्ध कराने को कहा। उन्होने कहा कि डी.आर.सी.एल.ओ. का 75 प्रतिशत राज्य के उद्योगों को उपलब्ध कराया जाए। श्री बघेल ने कहा कि गीदम दंतेवाड़ा में बन रहे इंडस्ट्रीयल पार्क में एनएमडीसी से सी.एस.आर. के तहत आवश्यक सहयोग प्रदान करने को भी कहा।

उन्होने कहा कि बस्तर के विकास में सीएसआर की महत्वपूर्ण भूमिका हो साथ ही राज्य के अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जैसे नेशनल ट्रायवल डान्स फेस्टिवल सहित अन्य कार्यक्रमों में एनएमडीसी की सक्रिय सहभागिता हो।उन्होने कहा कि बेलमुंडी डायमंड ब्लाक महासमुंद को एन.सी.एल. हेतु आरक्षित करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को भेजा गया है। इस पर आवश्यक पहल की जाए।