Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत कोविड टीकाकरण में अमरीका से निकला आगे

भारत कोविड टीकाकरण में अमरीका से निकला आगे

नई दिल्ली 28 जून।भारत कोविड टीके लगाने के मामले में अमरीका से आगे निकल गया है। देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमण से स्‍वस्‍थ्‍य होने की दर बढ़कर 96.8प्रतिशत हो गई है। कल 58 हजार से अधिक कोविड मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या 2 करोड़ 93 लाख से अधिक हो गई है। लगातार 46वें दिन रोजाना स्‍वस्‍थ हो रहे लोगों की संख्‍या संक्रमित लोगों की दैनिक संख्‍या से अधिक बनी हुई है। कल 46 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

देश में कोविड मरीजों की संख्‍या घटकर लगभग 5 लाख 72 हजार रह गई है। कोविड मरीजों की संख्‍या कुल संक्रमित लोगों का 1.89 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और इस समय 2.81प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.94  प्रतिशत है जो लगातार 21 दिन से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 979 लोगों की मृत्‍यु हुई।