रायपुर, 02 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग में मोबाइल बैंकिंग सुविधा और दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के झीट में सहकारी बैंक दुर्ग की 62वीं नवीन शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया।
श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ज्यादा मजबूत और गतिशील बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग छत्तीसगढ़ का पहला सहकारी बैंक बन गया है। जिसने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल एप से बैंकिंग की सुविधा प्रारंभ की है। एप से इस बैंक के 6 लाख 10 हजार ग्राहकों के लिए जहां बैंकिंग आसान बनेगी वहीं बैंक की कार्य क्षमता और कार्य कुशलता बढ़ेगी। बैंक के काम-काज में और अधिक पारदर्शिता आएगी।
उन्होने झीट में सहकारी बैंक की नवीन शाखा के प्रारंभ होने पर क्षेत्र के किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India