Tuesday , January 27 2026

धान खरीदी से भाग रही सरकार-विजय

भिलाईनगर 16 नवंबर।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने धान खरीद के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के विरुद्ध तीखा हमला बोलते हुए कि मेहनतकश किसानों से समय पर धान नहीं खरीदने से उनका भारी नुकसान हो रहा है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के कारण धान खरीदी की तारीख एक महीना बढ़ाने से भण्डारण और सुखत के कारण कम वजन का बोझ किसानों पर पड़ेगा।चुनाव के समय गंगाजल हाथ में लेकर 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी की कसमें खाने वाली सरकार की पोल खुल चुकी है।

उन्होने कहा कि राज्य को कर्जे में डुबोकर बदहाली के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। राज्य सरकार को किसानों का पूरा धान 2500 रुपये क्विंटल में लेना ही होगा। धान खरीदी राज्य की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके लिए केंद्र के विरुद्ध झूठा और बेबुनियाद दोषारोपण करना जनता के साथ धोखा है। सरकार भाग रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने भी 2500 रुपये क्विंटल धान खरीदी पर प्रश्न खड़ा किया था, तब छत्तीसगढ़ के काँग्रेसी नेताओं ने खुद के संसाधन पर खरीदी करने की घोषणा की थी। अब चुनावी वायदे पूरा करने से भाग रही।