Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज से विशेष पौधरोपण अभियान शुरू

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज से विशेष पौधरोपण अभियान शुरू

रायपुर 19 जुलाई।देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा) के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज से छत्तीसगढ़ में विशेष पौधरोपण अभियान शुरू हो गया।

अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों, स्वसहायता समूहों के सदस्यों, दिव्यांगजनों, त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं महिलाओं द्वारा 19 जुलाई से एक अगस्त तक गांवों में पौधरोपण किया जाएगा। इस दौरान सड़कों के किनारे, ग्राम पंचायतों, शासकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी परिसरों तथा डबरी व तालाब की मेड़ों पर वृक्षारोपण के साथ ही सामुदायिक भूमि पर ब्लॉक प्लांटेशन किया जाएगा।

राज्य मनरेगा कार्यालय ने पौधरोपण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपायों और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए हैं।