Sunday , September 28 2025

ओलम्पिक में भारत के कल के मुकाबले

तोक्यो 25 जुलाई।ओलंपिक में कल अलग-अलग स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।

फेंसिंग में भवानी देवी अपनी चुनौती पेश करेंगी। तीरंदाजी में अतनु दास, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव पदक जीतने का जोर लगाएंगे। टेनिस में सुमित नागल दूसरे दौर का मुकाबला खेलेंगे। टेबल टेनिस में महिला सिंगल्स में सुतिर्थ मुखर्जी दूसरे दौर का मैच खेलेंगी, जबकि मनिका बत्रा तीसरे दौर का मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगी।

पुरुष डबल्‍स बैडमिंटन में सात्विक साई राज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी दूसरे दौर के मैच में कोर्ट पर होगी।