Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से नौ पर्यटकों की मौत

हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन से नौ पर्यटकों की मौत

किन्नौर 25 जुलाई।हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर जिले में सांगला-चिटकुल मार्ग पर आज भूस्खलन के बाद एक पर्यटक टैम्‍पो ट्रेवलर पर बड़े पत्‍थर गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों में पांच पुरुष और चार महिलायें शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन 11 पर्यटकों को लेकर किन्‍नौर जिले के चिटकुल से सांगला जा रहा थी। बटसेरी के पास भूस्‍खलन के चलते बड़े बोल्‍डरों से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। इससे नौ लोगों की मृत्‍यु हो गई।इस घटना से बतसेरी का बेली ब्रिज भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया।प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत, बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घायलों को सांगला सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किन्‍नौर दुर्घटना पर शोक व्‍यक्‍त किया है।उन्‍होंने कहा है दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।