कोलकाता 28 अक्टूबर।फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में आज कोलकाता में स्पेन का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से रात पौने आठ बजे से प्रसारित किया जाएगा। इसे एफ. एम. रेन्बो और राजधानी चैनलों पर सुना जा सकेगा।
उधर, तीसरे स्थान के लिए ब्राजील और माली की टीमों के बीच मुकबला होगा। आकाशवाणी के एफ. एम. रैन्बो और राजधानी चैनलों से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम पौने पांच बजे से सुना जा सकेगा।