नई दिल्ली 16 अगस्त।भारत ने कहा है कि अफगानिस्तान में अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में सवालों के जवाब में कहा कि काबुल हवाई अड्डे से वाणिज्यिक विमानों का संचालन स्थगित किए जाने से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के प्रयासों में रूकावट आयी है। इस प्रक्रिया को फिर शुरू करने के लिए विमानों का संचालन शुरू होने की प्रतीक्षा की जा रही है।उन्होने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत, अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि काबुल में पिछले कुछ दिनों में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हुई है।भारत सरकार अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर पूरी नजर बनाए हुई है। वह समय-समय पर अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए परामर्श जारी करती रही है और उन्हें तुरंत स्वदेश लौटने के लिए कहती रही है। विदेश मंत्रालय ने आपात स्थिति में संपर्क के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया है।
श्री बागची ने बताया कि स्वदेश लौटने के इच्छुक कुछ भारतीय नागरिक अब भी अफगानिस्तान में हैं और उनसे संपर्क बना हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India