Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / वायु सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार- वायु सेना प्रमुख

वायु सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार- वायु सेना प्रमुख

हैदराबाद 20 जून।वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया ने कहा है कि वायु सेना वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर हालात को  देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

श्री भदौरिया ने आज यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वायु सेना युद्ध की संभावना को नहीं देखती। उन्‍होंने कहा कि वायुसेना ने संबंधित क्षेत्र में निगरानी समेत सभी आवश्‍यक उपाय किए हैं।उन्होने कहा कि..हम स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं चाहे वो एलएसी हो या उसके पार सैनिकों की तैनाती या वायुसेना। सभी प्रकार की स्थिति का हमने विश्‍लेषण किया है हमने वो सभी कार्रवाई की है जो इस तरह के हालात से निपटने के लिए आवश्‍यक है..।

उन्होने कहा कि लद्दाख में शहीद जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जायेगा। उन्‍होंने कहा कि इस बलिदान ने यह साबित किया है कि सेना देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सैन्‍य स्‍तर पर बातचीत के बाद समझौते का चीन द्वारा स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन करने के बावजूद गलवान घाटी में मौजूदा स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।