नई दिल्ली 07 मई।निर्वाचन आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के दो और मामलों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है।
यह मामले 23 अप्रैल को अहमदाबाद के रोड शो और 09 अप्रैल को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में प्रधानमंत्री के भाषण से जुड़े हैं। नरेन्द्र मोदी ने कथित रूप से नए मतदाताओं से कहा था वे अपना वोट बालाकोट हवाई हमलों के नायकों को समर्पित करें।
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी सभी शिकायतों पर छह मई तक फैसला करने को कहा था।