
नई दिल्ली 20 अगस्त।भारत ने वर्तमान वित्तवर्ष में अप्रैल से जून महीने के दौरान कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में 44.3 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून महीने के दौरान कुल निर्यात बढ़कर आठ करोड 17 लाख डॉलर हो गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान कुल तीन करोड 38 लाख डॉलर का निर्यात हुआ था।
मंत्रालय ने बताया कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने महामारी के दौरान यह वृद्धि हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्यात किए जाने वाले उत्पादों का सुचारू गुणवत्ता प्रमाणन सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण ने देशभर में 220 प्रयोगशालाओं को स्वीकृति दी है। ये प्रयोगशालाएं उत्पादों और निर्यातकों के लिए विभिन्न प्रकार की जांच सेवाएं प्रदान करती हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India