रायपुर, 09 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की है।
डॉ.महंत ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पूजा सूर्य और छठी मइया की उपासना का पर्व है।इस पर्व में माताओं और बहनों द्वारा कठिन तपस्या कर परिवार की बेहतरी और सुख-समृद्धि के लिए नदी, तालाब के किनारे सूर्य को अर्ध्य देकर मंगल कामना की जाती है। विभिन्न प्रदेशों के समान छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं।
उन्होने कहा कि सूर्य जीवन ऊर्जा का स्रोत और आधार है।छठ पूजा सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का पर्व हैं। यह पर्व भाईचारा, सामुदायिक सौहार्द लाने के साथ-साथ लोगों को प्रकृति के करीब लाता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India