Friday , December 27 2024
Home / छत्तीसगढ़ / गुरूनानक जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

गुरूनानक जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 03नवम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने गुरूनानक जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और सभी के सुख-समृद्ध एवं शांतिमय जीवन की कामना की है।

राज्यपाल श्री टंडन ने अपने संदेश में कहा कि गुरू नानक जी का प्रेम, भाई-चारे और मानवता का संदेश संपूर्ण मानव जाति को प्रेरणा देता है।उनके संदेश आज भी प्रासंगिक है।

उन्होंने गुरूओं की जो परंपरा सिक्ख धर्म के लिए प्रारंभ की और आगे चलकर जिस प्रकार इन गुरूओं ने मानवता की सेवा की, वह एक ऐसी परंपरा थी जो आज भी जनसाधारण को प्रेरणा देती है।