Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / भारतीय खेल प्राधिकरण ने जारी की नई मानक संचालन प्रक्रिया

भारतीय खेल प्राधिकरण ने जारी की नई मानक संचालन प्रक्रिया

नई दिल्ली 06 जनवरी।भारतीय खेल प्राधिकरण ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।

प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने पर, सभी खिलाडियों को अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा। यदि टेस्‍ट नेगेटिव आता है तो उन्‍हें छह दिन तक अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। रैपिड एंटीजन टेस्‍ट को पांच दिन के बाद दोबारा किया जाएगा।

खेल मंत्रालय ने बताया कि जो खिलाडी रैपिड एंटीजन टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए जाएंगे उनका आरटीपीसीआर परीक्षण किया जाएगा और उन्हें पृथकवास में रखा जाएगा, जबकि नेगेटिव रिपोर्ट वाले खिलाडी सामान्य प्रशिक्षण जारी रखेंगे।