टोकियो 05 नवम्बर।अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि किसी भी देश को अमरीकी संकल्प को कम करके नहीं आंकना चाहिए।
श्री ट्रम्प ने आज यहां योकोता वायु सैनिक केन्द्र पर अमरीकी सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि स्वतंत्रता की रक्षा और शांति बनाए रखने के लिए सेना को सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।
श्री ट्रम्प एशिया के देशों की 12 दिन की अपनी यात्रा के पहले चरण में आज सुबह जापान पहुंचे। वे दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम और फिलीपीन्स का भी दौरा करेंगे।पिछले 25 वर्षों में किसी अमरीकी राष्ट्रपति का एशिया का यह सबसे लम्बा दौरा होगा।अमरीकी राष्ट्रपति का आज ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात का कार्यक्रम है।
अमरीकी राष्ट्रपति की एशिया यात्रा ऐसे समय हो रही है जब परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षण के मुद्दे को लेकर उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जर्बदस्त तनाव है।