Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / काबरा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नत

काबरा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नत

रायपुर 25 अप्रैल।छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुक्त जनसम्पर्क का दायित्व संभाल रहे भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दिपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नत कर दिया हैं।

गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार श्री काबरा को एक जनवरी 22 से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया हैं।संचालक राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया हैं।इसके अलावा पांच पुलिस अधीक्षकों श्रीमती पारूल माथुर,प्रशांत कुमार अग्रवाल,दाउलूरी श्रवण,मिलना कुर्रे,कमललोचन कश्यप एवं के.एल.ध्रुव को पुलिस उप महानिरीक्षक के वेतनमान में पदोन्नत किया गया हैं।

गृह विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार चार पुलिस अधीक्षकों अमित तुकाराम कांबले,प्रखऱ पांडेय,मनीष शर्मा एवं डी.रविशंकर प्रसाद चयन श्रेणी वेतनमान स्तर 13 पर पदोन्नत किया गया हैं। इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक नेहा चंपावत,अजय कुमार यादव,बद्री नारायण मीणा एवं डा.संजीव शुक्ला को पुलिस महानिरीक्षक वेतनमान में पदोन्नत किया गया हैं।