Monday , January 20 2025
Home / MainSlide / तेलंगाना विधानसभा भंग,चन्द्रशेखर राव बने कार्यवाहक मुख्यमंत्री

तेलंगाना विधानसभा भंग,चन्द्रशेखर राव बने कार्यवाहक मुख्यमंत्री

हैदराबाद 06 सितम्बर।तेलंगाना के राज्‍यपाल ई एस एल नरसिम्‍हन ने मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रशेखर राव की अध्यक्षता में हुई आज राज्‍य मंत्रिमंडल की हुई बैठक के बाद की गई सिफारिश पर विधानसभा भंग करने की मंजूरी दे दी।

तेलंगाना की पहली विधानसभा कार्यकाल पूरा करने से आठ महीने पहले ही भंग कर दी गई। श्री नरसिम्‍हन ने मुख्‍यमंत्री चन्‍द्रशेखर राव और मंत्रिपरिषद से कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करते रहने को कहा है।

वहीं, टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना की कुल 119 में से 105 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की।