पटना 14 नवम्बर।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बच्चा कहे जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया तो दी ही थी अब स्वयं तेजस्वी ने मोर्चा संभाल लिया है,और ट्वीट के जरिए नीतीश को करारा जवाब दिया है।
तेजस्वी यादव ने आज ताबडतोड़ ट्वीट की शुरूआत हुए लिखा कि ‘नीतीश चाचा ने कल कहा कि ‘तेजस्वी बच्चा है’. आदरणीय चाचा जी, आज बच्चा को “बाल दिवस” पर आशीर्वाद न सही लेकिन शुभकानाएं तो दे देते..।उन्होने आगे लिखा कि..आपने दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी नहीं भेजीं..।
उन्होने अगले ट्वीट में कहा कि..नीतीश चाचा लोकतांत्रिक मर्यादा को ताक पर रखते हुए यह भूल गए कि तेजस्वी बिहार में नेता प्रतिपक्ष है..जो मैं बोलता हूं वो जनादेश की दिन-दहाड़े डकैती करने वाले खूंखार डकैतों के खिलाफ आम अवाम की आवाज है..।
इससे पहले नीतीश के बयान पर तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि तेजस्वी बच्चा नहीं, नीतीश के चाचा हैं..।