Wednesday , September 17 2025

छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत कोरोना पाजिटिव

रायपुर 15 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत कोरोना पाजिटिव पाए गए है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े ने यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष डा.महंत ने आज अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है।डा.महंत को चिकित्सकों के पर्यवेक्षण में उनके आवास पर में ही होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया गया है।

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र आगामी 21 दिसम्बर से शुरू हो रहा है।दस दिवसीय इस सत्र में सात बैठके होंगी।अध्यक्ष डा.महंत के सत्र में अब शामिल होने की संभावना नही है।प्रमुख सचिव गंगराड़े के अनुसार सत्र की कार्यवाही फिलहाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।