Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कोविड टीके का बूस्टर डोज छह माह बाद लगवाने की सलाह

कोविड टीके का बूस्टर डोज छह माह बाद लगवाने की सलाह

नई दिल्ली 06 जुलाई।कोविड से बचाव के लिए टीके का बूस्टर डोज अब दूसरी खुराक के छह महीने बाद लगवाया जा सकता है। इससे पहले यह टीका दूसरी खुराक के नौ महीने बाद लगाया जाता था।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।टीकाकरण पर राष्‍ट्रीय तकनीकी सलाहकार दल ने इस अंतराल में संशोधन की सलाह दी है।श्री भूषण ने अपने पत्र में कहा है कि हर घर दस्‍तक अभियान के अंतर्गत बूस्टर डोज का लाभ सभी लाभार्थियों को दिया जाए। इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं से जुडे कर्मी तथा अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता शामिल हैं।

इस बीच, देश में अब तक 198 करोड़ 20 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। कल 9 लाख 95 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इसी अवधि में 16 हजार 159 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्‍वस्‍थ होने की दर 98.53 प्रतिशत है। कल 15 हजार 394 संक्रमित स्‍वस्‍थ हुए।