Monday , December 2 2024
Home / MainSlide / विद्युतीकरण के कारण बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड पर 12 ट्रेने होगी रद्द

विद्युतीकरण के कारण बिलासपुर-कटनी रेल खण्ड पर 12 ट्रेने होगी रद्द

बिलासपुर 07 जुलाई।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बुढ़ार-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन के विद्युतीकरण के कारण आगामी 21 से 23 जुलाई तक होगा।इसके कारण इस दौरान रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की हैं।

बिलासपुर मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि  21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस तथा 22 से 24 जुलाई तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 23 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार  एक्सप्रेस तथा 24 जुलाई,को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  21 जुलाई को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस तथा 24 जुलाई को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

प्रवक्ता के अनुसार 21 एवं 23 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा 22 एवं 24 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।इसी प्रकार 22 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 24 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस तथा 22 से 24 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।