Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की निन्दा

भूपेश ने की जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की निन्दा

रायपुर, 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या की कड़ी निन्दा की हैं।

श्री बघेल ने यहां जारी शोक संदेश में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन पर जानलेवा हमला करना कायराना हरकत है और इसकी जितनी निनदाकी जाय कम है। सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं को स्वीकार नही किया जा सकता।

उन्होने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्री शिंजो आबे पर हुए हमले के बाद उनका निधन बेहद दुखद है।वे भारत हितैषी राजनेता थे। उन पर हुआ हमला निंदनीय है और यह दुनिया भर के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।