Monday , May 6 2024
Home / खेल जगत / अभी भी इंग्लिश टीम में है सुधार की गुंजाइश: कोच ब्रैंडन मैकुलम

अभी भी इंग्लिश टीम में है सुधार की गुंजाइश: कोच ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच के तौर पर शानदार आगाज करने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने कहा कि उनकी टीम में अभी सुधार की और गुंजाइश है, जिसमें हर परिस्थितियों में जीत दर्ज करना नया मानदंड बनना चाहिए. मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने अपने शुरुआती 4 मैचों में बेहद आक्रामक रुख अपना कर सभी में जीत दर्ज की. पिछले दिनों एजबेस्टन में खेले गए 5वें टेस्ट में इंग्लैंड ने अंतिम दिन भारत के खिलाफ 378 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट शतक लगाकर नाबाद रहे थे. इस कारण 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी.

ब्रैंडन मैकुलम ने एसईएनजेड ब्रेकफास्ट से कहा, ‘हमने अभी पूर्णता हासिल नहीं की है. अभी एक महीना ही हुआ है, हमने कुछ शानदार नतीजे देखे हैं और क्रिकेट की दुनिया से इसे सराहा भी है. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह हमारे लिए नया मानदंड बने.’ उन्होंने कहा कि हमें खेलने के इस तरीके को हर तरह की परिस्थितियों में आजमाना होगा और यही सबसे बड़ी चुनौती होगी