समाजवादी पार्टी गठबंधन से अब दो और दल अलग हो चुके हैं। आप सभी को पता हो बीते दिनों सपा ने लेटर जारी कर ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को ‘तलाक’ दे दिया। अब इसी पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा कि, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अब तक जिस भी पार्टी का गठबंधन हुआ उसका अंत सिर्फ तलाक से ही हुआ है।’
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, जो अपनों के नहीं हो सके वह बेगानों के क्या होंगे। दूसरी तरफ ओम प्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं होता है।’ इसी के साथ उन्होंने कहा- ‘पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जाती है और आवश्यकता पड़ने पर यह सुरक्षा दी जाती है
इसी के साथ आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीते शनिवार को अपनी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से दो टूक कहा, ‘आपको जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’ वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘आज जो तलाक उन्होंने (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने) दिया है, उसे हमने कबूल कर लिया है। हम उसका स्वागत करते हैं, हालाँकि अब तक सिद्धार्थ नाथ सिंह पर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India